
जमुई, मलयपुर थाना पुलिस ने शराब से भरी एक पिकअप को पकड़ा है। पिकअप में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही थी। जो पुआल से ढका हुआ था। इस दौरान पिकअप चालक और तस्कर फरार हो गए । पुलिस ने शराब को कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पिकअप वैन नंबर BR09PP 2027 में 750 एमएल की 45 बोतल,375 एमएल की 45 बोतल,180 एमएल का 78 बोतल विदेशी शराब बरापमद की गई है।
इस मामले में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन के अंदर शराब छिपाकर झारखंड के देवघर से बिहार जमुई की ओर जा रही है। सूचना मिलते थानाध्यक्ष ने एसआई नित्यानंद सिंह, एसआई धर्मेंद्र कुमार, एसआई मनोज कुमार और पुलिस बल के साथ झाझा जमुई मुख्य मार्ग कटोना के पास छापेमारी कर पिकअप वैन को पकड़ लिया।इस दौरान पुलिस को देख पिकअप वैन को सड़क किनारे खड़ा कर चालक और तस्कर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि पिकअप में पुआल से ढक कर उसके अंदर शराब छिपा कर रखी गई थी। जब जांच की गई तो शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया की शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपए होंगे। लगातार जमुई पुलिस के द्वारा शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
0 Response to " "
Post a Comment