
खैरा में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का जेसीबी मचा हड़कंप, कई दुकाने को किया ध्वस्त
जमुई,जिले के खैरा प्रखंड के खैरा सोनो मुख्य मार्ग,जमुई खैरा मुख्य मार्ग और खैरा हाई स्कूल के पास बने अवैध रूप से दर्जन भर से अधिक दुकानों को प्रशासन के द्वारा जेसीबी से तोड़कर हटाया गया और अतिक्रमण अभियान को शुरुआत की गई। इस दौरान खैरा अंचलाधिकारी श्री राम उरांव के साथ खैरा थाना की पुलिस मौजूद थे।
अतिक्रमण के मामले में खैरा अंचलाधिकारी ने पहले ही लोगों को नोटिस जारी कर दिया था और 26 अप्रैल तक दुकानों को हटाने का निर्देश दिया था।
जानकारी के अनुसार बुधवार को खैरा बाजार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान अवैध रूप से बनाई गई दर्जन भर दुकानों को तोड़ दिया गया।खैरा-सोनो मुख्य सड़क,खैरा हाई स्कूल तथा उच्च विद्यालय मैदान के आस पास गैरमाजरुआ जमीन पर कब्जा कर बनाई गई दुकानों को तोड़ा गया तथा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान खैरा पुलिस का भी सहयोग लिया गया तथा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बताते चलें कि कि उच्च विद्यालय मैदान के दोनों तरफ स्थाई तौर पर अतिक्रमण कर कई सारी दुकानें लगाई गई थी।
जिस कारण प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी।इसके अलावा सोनो मार्ग पर भी तथा खैरा उच्च विद्यालय के चाहरदीवारी के दोनों तरफ भी अतिक्रमण किया गया था और दुकानें लगाई गई थी।
मौके पर खैरा अंचलाधिकारी श्री उरांव ने कहा कि अंचल क्षेत्र में लगातार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, आने वाले दिनों में खैरा बाजार के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि अगर अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीनों पर किसी के द्वारा पुनः अतिक्रमण करने का प्रयास भी किया जाता है तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
0 Response to " "
Post a Comment