
मो इजराइल बने कांग्रेस जिला सहकारिता के अध्यक्
बिहार प्रदेश कांग्रेस सहकारिता विभाग के अध्यक्ष राज नंदन कुमार के द्वारा जमुई जिला के मो इजराइल अंसारी को कांग्रेस के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुए। जमुई जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस के प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामनंदन कुमार ने जमुई जिला के खैरा प्रखंड के गोली पंचायत पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद इजराइल को पार्टी के प्रति काफी समर्पण देखा। जिला सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया । उक्त आशय की जानकारी के बाद जिले के कांग्रेसी सदस्य प्रदेश प्रतिनिधि अविनाश सिंह, अरुण मिश्रा, कृपा सिंह, सुधीर सिंह सहित प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार और सहकारिता प्रदेश अध्यक्ष रामानंद कुमार के प्रति जिले के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवी कुमारी, उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस सहकारिता विभाग के अध्यक्ष राज नंदन कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि मोहम्मद इजराइल को सहकारिता जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग का अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती प्रदान होगी। जिले के किसानों और जिले के पैक्स अध्यक्ष और व्यापार मंडल को भी मो इसराइल से काफी सहयोग मिलेगा।
0 Response to " "
Post a Comment