-->
डिलेवरी बॉय से बाईक को लूट मामले मैं 4 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिलेवरी बॉय से बाईक को लूट मामले मैं 4 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार



बीते दिनों रात्रि 02:30 बजे सूचना मिली की कंकडबाग ओल्ड बाईपास से दो अपराधी द्वारा हथियार का भय दिखाकर डिलेवरी बॉय से बाईक को लूट लिया गया है। इस संबंध में कंकड़बाग थाना कांड सं0-564 / 23 दिनांक: 29.05.23 धारा-392 भा०द०वि० अंकित किया गया कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, पटना के दिशा निर्देश में पुलिस अधीक्षक1 महोदय (पूर्वी) द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय सदर पटना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम के द्वारा वैज्ञानिक / मैनुअल अनुसंधान कर शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधी ईशू कुमार उम्र 19 वर्ष पिता अनिल राम महुआ ध्वजा कमलेश कुमार के मकान में किरायेदार थाना रूपसपुर जिला-पटना,राहुल कुमार उम्र 23 वर्ष पिता अनिल राम महुआ ध्वजा कमलेश कुमार के मकान में किरायेदार थाना-रूपसपुर जिला-पटना, विपीन कुमार वास्के उम्र-19 वर्ष पिता बडी वास्क कुम्हनी थाना- झाझा जिला-जमुई वर्तमान- करबिगहिया रामाधार गली थाना- जक्कनपुर जिला-पटना, छोटु कुमार उम्र 22 वर्ष पिता स्व सुरेन्द्र राय नवरतनपुर रोड नं 8 थाना कंकड़बाग जिला पटना को एक 9 एम एम पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, लूटे गये बाईक होण्डा एस पी 125 मोटरसाईकिल एवं 6 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा पूछ ताछ में गिरफ्तार ईशू कुमार एवं राहुल कुमार ने बाइक लूट की घटना किये जाने का स्वीकार किया बरामद अवैध आर्म्स एवं बाईक के संदर्भ में कंकड़बाग थाना कांड सं0-586 / 23 03.06.23 धारा-467/468/414 / 34 भा० द०वि० एवं 25 ( 1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट अंकित कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

0 Response to "डिलेवरी बॉय से बाईक को लूट मामले मैं 4 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article