
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया माध्यमिक संघ को समर्थन
Saturday
Comment
जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव के नेतृत्व में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जमुई के सभी शिक्षकों की ओर से माध्यमिक शिक्षक संघ के चल रहे महाधरना के समापन के दिन सौंपा समर्थन पत्र।ज्ञात हो कि राज्य के नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा दिये जा रहे है कई दिनों से महाधरना के समापन पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य में लिए निर्णय के आलोक में शनिवार को सरकारी बस डिपो से शिक्षकों के समूह के साथ धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिया।
शनिवार को धरना की अध्यक्षता माध्यमिक संघ के जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद के द्वारा किया गया।धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि सरकार के वादाखिलाफी का मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा,सरकार को बिना शर्त हम नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन के साथ राज्यकर्मी का दर्जा देना ही होगा।धरना समापन के पश्चात संघ के पाँच प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी जमुई द्वारा प्राधिकृत एडीएम राम दुलार राम को संघ का मुख्यमंत्री के नाम स्मार पत्र सौंपा। वही धरना में जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद,रवि कुमार यादव, अशोक राय माध्यमिक संघ के राज्य कार्यसमिति के सदस्य,सचिव रत्नेश्वर शर्मा, महासचिव जयप्रकाश पासवान,उपाध्यक्ष जितेश सिंह,मुरारी शर्मा,रबिन्द्र यादव, सचिव सप्पन सिंह,संजीत कुमार,कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल,लक्ष्मी यादव,महेश शर्मा, संजय कुमार, बशिष्ट यादव, भोला कुमार,लखन मंडल,राजेश कुमार, प्रमोद कुमार,नागेश्वर तुरी,रश्मि कुमारी, देविका सिंह,गुलनार प्रवीण,हमीदा खानम सहित सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे।
0 Response to "बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया माध्यमिक संघ को समर्थन"
Post a Comment