-->
वाएजुल हक़ एजुकेशनल सोशल वेलफेयर चेरी टेबल ट्रस्ट ,रहमत नगर (ज़ख़ीरा),थाना सिकंदरा, जिला जमुई की जानिब से तालीमी तहरीक का आगाज़।

वाएजुल हक़ एजुकेशनल सोशल वेलफेयर चेरी टेबल ट्रस्ट ,रहमत नगर (ज़ख़ीरा),थाना सिकंदरा, जिला जमुई की जानिब से तालीमी तहरीक का आगाज़।




जमुई जिला के इस्लाम नगर अलीगंज ब्लाक वाक़ेअ इक़रा लाइब्रेरी पल्सा खुर्द गांव में एतवार के वाएज़ुल हक़ एजुकेशनल सोशल वेलफेयर चेरी टेबल ट्रस्ट,रहमत नगर, ज़ख़ीरा, थाना सिकंदरा, जिला जमुई की जानिब से आगाज़ तालीमी तहरीक प्रोग्राम का एहतमाम जे एन यू व ए एम यु के साबिक़ स्टुडेंट लीडर एस एम तैयब असग़र की सदारत में मुनअक़्क़िद हुई।इस प्रोग्राम का बाज़ाब्ता आग़ाज़ क़ारी मोहम्मद ख़ालिद के ज़रिया क़ुरआन मोक़द्दस की आयत तिलावत फरमा कर किया गया। और नात मोकद्दसा का नज¹ क्यूराना इक़रा लाइब्रेरी पल्सा खुर्द के सदर मोहम्मद लुकमान ने पेश किया। प्रोग्राम में बतौर मेहमान खुसुसी चंद्रदीप थाना के एस एच ओ अब्दुल हलीम साहब ने खेताब करते हुए कहा कि बच्चों को तालीम याफ़्ता बनाना ज़रूरी है ताकि वह तालीम हासिल कर समाज को एक नई रौशनी दे सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाने लिखने के लिए स्कूल व मदरसा भेजें और इस बात का ख्याल रखें कि बच्चे किया कर रहे हैं। कहां जा रहे हैं। बच्चों को ऐसी तालीम दिजिए जिससे बच्चे आई ए एस और आई पी एस बन कर समाज के दबे कुचले लोगों के अलावा पूरे समाज की तरक्क़ी हो,इसी में हमारी भलाई है।S.H.O अब्दुल हलीम साहब ने तलबा व तालेबात को ख़ुसुसी तौर से खेताब कर ते हुए कहा कि बच्चों में पढ़ने लिखने का शौक,जज़्बा और लगन होना चाहिए, साथ ही बुलंद हौसले के साथ पढ़ने में सख्त मेहनत करनी चाहिए तभी कामयाबी हासिल होगी। हकुमत के जरिए तालीम को बढ़ा वा देने के लिए चलाए जारहे दिगर मन्सुबों का जिक्र करते हुए इन्होंने कहा कि हुकूमत की तरफ़ से बच्चों को तालीम याफ़्ता बनाने के लिए किताबें, पोशाक, साइकिल और खाने जैसी दिगर सहुलते फराहम कि गई हैं। ताकि आसानी से तालीम हासिल कर सकें। चंद्रदीप थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अफजालुल हक़ साहब ने इब्तिदाई तालीम को मुस्तहकम व मज़बूत करने पर ज़ोर देते हुए कहा कि बच्चों के वालदैन और समाज के बा श‌उर लोगों को चाहिए कि वह सबसे पहले बच्चों की इब्तिदाई तालीम को मुस्तहकम व मज़बूत बनाने में ख़ास तौर से ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिसकी बुनियाद जितनी मज़बूत होगी उतनी ही कामयाबी की मंजिल उसके लिए आसान होगी।साथ ही कामयाबी उसकी क़दम चुमेगी। अफजालुल हक़ साहब ने बच्चों में तालीम को फ्रोग देने के लिए इब्तिदाई दर्जा से ही इनामी मुक़ाबला कराकर बच्चों की हौसला अफजाई करने करने पर ज़ोर दिया। सिनियर एडवोकेट, मुमताज़ सहाफी,तबसरा निगार व तनक़ीद निगार और मोसन्निफ डाक्टर सैयद मासूम रज़ा अमरथवी ने कहा कि तालीम की नज़र में सब बराबर है इस लिए ज़ात,बरादरी,मसलक,मज़हब और फिरका वग़ैरह को नज़र अंदाज़ कर इस से उपर उठकर तालीम को फ्रोग़ देने की ज़रूरत है।तभी तरक्क़ी होगी और कामयाबी की मंज़िल मक़सूद को पहुंचें गे।जनाब मासूम रज़ा अमरथवी ने वाएज़ुल हक़ एजुकेशनल सोशल वेलफेयर चेरी टेबल ट्रस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जिनके नाम से यह ट्रस्ट क़ायम की गई है,वाक़‌ई वह अपनी सारी ज़िंदगी समाज की फलाह और तरक़्क़ी के लिए वक़्फ कर दिए थे।वाएज़ुल हक़ जब तक हयात में रहे वह हमेशा हक़ की पाशदारी करते रहे।इस दौरान जनाब वाएज़ुल हक़ साहब को समाज दुश्मन मुखालेफीन की मज़ाहेमत का शिकार भी होना पड़ा। यहां तक कि क‌ई बार समाज मुखालिफ दुश्मन ओनासिरों ने इन पर जान लेवा हमला भी किया था, लेकिन वह ज़रा सा भी चेहरे पर शिकन नहीं लाए। बल्कि और बुलंद हौसले के साथ मज़ीद आगे बढ़कर समाजी व तरक़्कियाती कार गुज़ारियों में सरगर्म होते ग‌ए।हक़ गोई से कभी मुंह नहीं मोड़े।इस लिए चाहिए कि इनके समाजी तामीर व तरक़्क़ी के अधूरे ख्वाबों को पूरा करने में मोहब्बत के साथ मिलकर आगे क़दम बढ़ाएं और वाएज़ुल हक़ साहब ने हक़ गोई का जो मिसाल क़ायम किया है उसे आम करें।आढ़ा हाई स्कूल के प्रिंसिपल ओसैद साहब ने उर्दू अदब की तालीम और उस की ज़बों हाली पर रौशनी डालते हुए कहा कि हमारे मोआसरे के बच्चे उर्दू की तालीम से बिलकुल दूर होते जा रहे हैं। क्योंकि इन्हें इब्तिदाई तालीम के ज़माने में उर्दू की तालीम हासिल नहीं कर पाते हैं। जिससे उनकी मादरी ज़बान मौज़ूअ से कोसों दूर है। यही वजह है कि हमारे बच्चे अदब और तहज़ीब से ख़ाली नज़र आते हैं।इसी लिए तालीमी और तरक़्क़ी के मैदान में काफी पीछे हैं। उन्होंने कहा कि लड़कों की बनिस्बत लड़कियां तालीम हासिल कर ने में आगे हैं। मोहम्मद समदानी ने कहा कि बहुत अफसोस कि बात है कि हमारे समाज में लोग ऊंचे ऊंचे मकानात बनाने में मसरूफ हैं।घरों में संग मरमर और टाइल्स लगाए जा रहे हैं लेकिन क़ौम के बच्चों की तालीम के लिए कोई नज़ाम क़ायम नहीं किया जा रहा है। जो बेहद तश्वीशनाक अमल है।इस पर संजीदगी से ग़ौर फिक्र करने की जरूरत है और यही वक्त की आवाज़ भी है। प्रोग्राम की सदारत कर रहे जे एन यू के साबिक़ स्टुडेंट लीडर जनाब एस एम तैयब असग़र ने अपने सदारती तक़रीर में कहा कि आज के इस प्रोग्राम में जहां जहां से भी लोग आए हैं वह तालीम व तरक़्क़ी की फ़िक्र को लेकर इत्तेहाद के साथ शरीक हैं। इन्हें तालीम की खुशबू ही यहां लाई है। तैयब असग़र ने कहा कि तालीम ही ऐसी ज़ेवर है जिससे हम सज संवर कर मुसतक़बिल को सजाने संवारने में अहम किरदार अदा कर सकते हैं।सामोईन से खेताब करते हुए इन्होंने कहा कि हमारा खुशहाल और सरमाया दार तबक़ा समाज की तालीमी तरक़्क़ी में अगर अपनी दिलचस्पी व खुद्दारी से आगे आते तो शायद हमारे समाज के मुस्तक़्बिल के रौशन सितारे चांद पर कमन्द डाल देते।


पर बहुत अफसोस है कि हमारे खुशहाल तबक़े को समाज के बच्चे बच्चियों की तालीम की कोई फ़िक्र नहीं है। प्रोग्राम की नज़ामत बहुस्न खुबी के साथ मोहम्मद इरशाद आलम ने की और मंज़ूम नज़्म अमान जख़ीरवी ने पेश कर प्रोग्राम बहुत खूबसूरत बना दिया। और सामोईन से खूब दाद तहसीन हासिल किया। मास्टर फ़खरूद्दीन लाईन, मोहम्मद अतीक़ उल्लाह खान,वाएज़ुल हक़ एजुकेशनल सोशल वेलफेयर चेरी टेबल ट्रस्ट रहमत नगर ज़ख़ीरा थाना सिकंदरा जिला जमुई के सेक्रेटरी मोहम्मद ग़ुलाम सरवर समेत कई लोगों ने अपने ख़्यालात का इज़हार किया।इस मौक़ा पर मोहम्मद जावेद तेदार, मोहम्मद लुकमान, इक़रा लाइब्रेरी पल्सा खुर्द के सदर, मोहम्मद सना उल्लाह, मोहम्मद रब्बानी, मोहम्मद जौव्वाद पल्सा खुर्द, मास्टर मोहम्मद खुर्शीद ड्रामा, डाक्टर मोहम्मद शाहिद अनवर ज़ख़ीरा, सैयद ओबैद उर्रहमान, मोहम्मद राशिद अनवर, मोहम्मद दिलशाद आलम, मोहम्मद हयात मुर्शिद, मोहम्मद हश्शाम, मोहम्मद सादिक़, मोहम्मद हसीन, मोहम्मद अमान उल्लाह, मोहम्मद यावर मुर्शिद, मोहम्मद अरबाज़, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद समीद आलम, मोहम्मद इक़बाल शाहीन, मोहम्मद मुर्त़ज़ा मासूम, मोहम्मद ग़ाज़ी, मोहम्मद नूर, मोहम्मद सना उल्लाह,नजीब अशरफ़, मोहम्मद इमरोज़, मोहम्मद शादाब रज़ी ख़ान, मोहम्मद हसनैन खां, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद नूर ऐन उस्मानी, मोहम्मद इलताफ, मोहम्मद अदनान हसन समेत काफी तादाद में लोग मौजूद थे।इस मौक़ा पर वाएज़ुल हक़ एजुकेशनल सोशल वेलफेयर चेरी टेबल ट्रस्ट रहमत नगर ज़ख़ीरा थाना सिकंदरा जिला जमुई की जानिब से मैट्रिक और इंटर में फर्स्ट डीवीजन से पास करने वाले तलबा व तालेबात को किताब और क़लम देकर उनकी हौसला अफजाई के लिए SHO चंद्रदीप अब्दुल हलीम साहब,सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अफजालुल हक़ साहब,एस एम तैयब असग़र,ओसैद साहब,आमान जख़ीरवी, मासूम रज़ा अमरथवी, मोहम्मद ग़ुलाम सरवर, मोहम्मद समदानी, मोहम्मद लुक़मान और मोहम्मद जावेद वग़ैरह के हाथों इनाम से नवाज़ा गया।

0 Response to "वाएजुल हक़ एजुकेशनल सोशल वेलफेयर चेरी टेबल ट्रस्ट ,रहमत नगर (ज़ख़ीरा),थाना सिकंदरा, जिला जमुई की जानिब से तालीमी तहरीक का आगाज़।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article