
जमुई को अतिक्रमण मुक्त बनाना है ।यातायात प्रभारी सदाशिव कुमार
Tuesday
Comment
मंगलवार को जमुई शहर के झाझा बस स्टैंड से लेकर कचहरी चौक तथा कचहरी चौक से लेकर अतिथि पैलेस तक अतिक्रमण मुक्त करवाया गया , साथ ही डिवाइडर लगाकर जाम की समस्या को हटाने का प्रयास किया गया, बीते कुछ दिनों पहले शहर के महीसौरी में डिवाइडर लगाया गया था जो सफल पूर्वक कार्य कर रहा था उसी को देखते हुए यातायात प्रभारी सदाशिव कुमार के द्वारा मंगलवार को झाझा बस स्टैंड एवं अतिथि पैलेस कचहरी चौक पर भी डिवाइडर लगाया गया जिससे जाम की समस्या कम हो सकती है वही यातायात प्रभारी ने कहा हम लोग सदैव लोगों के लिए कार्य करते रहते हैं हम लोगों का उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं,
वहीं इस कार्य को देखते हुए आर जे डी के जिला अध्यक्ष सरजू प्रसाद यादव ने यातायात पुलिस के द्वारा इस कार्य का तारीफ करते हुए कहा प्रशासन के द्वारा यह कार्य काफी सराहनीय है इस कार्य से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल पाएगी साथ ही अतिक्रमण किए हुए लोगों को प्रशासन के द्वारा उचित जगहों पर स्थान मुहैया करवाया जाए जिससे अतिक्रमण मुक्त जमुई हो सकेगा
0 Response to "जमुई को अतिक्रमण मुक्त बनाना है ।यातायात प्रभारी सदाशिव कुमार"
Post a Comment