
Monday
Comment
शुक्रवार यानी 10.03.23 को जमुई सदर अस्पताल परिसर में एक महिला के साथ अज्ञात मनचले के द्वारा छेड़खानी की गयी थी, जिसका अस्पताल परिसर में लगे सी सी टी वी फुटैज के आधार पर आये फोटो का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में उक्त फोटो की पहचान महिसौढ़ी निवासी मो० अकरम पे0 अकतर सा०-महिसौढ़ी वार्ड नं0-12 थाना व जिला-जमुई हुआ जो अपनी गिरफ्तारी के डर से घटना की तिथि बाद लगातार अपना ठिकाना बदलते हुए चोरी की घटना का अंजाम देता था जिसे मानवीय सूचना एवं तकनीकी सहयोग से गिरफ्तार की गयी। इस प्रकार इनकी गिरफ्तारी से महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार का आरोपी पकड़ने में जमुई पुलिस को सफलता मिली है।
0 Response to " "
Post a Comment