
पेड़ से लटक कर किया आत्महत्या
Saturday
Comment
जमुई जिले के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के सगदनीडीह गांव में एक युवक ने पेड़ से लटक कर फांसी लगा लिया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने थाना को मामले की जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतारा और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक युवक सगदनीडीह गांव निवासी अशोक गोस्वामी जो शुक्रवार की रात्रि को ही घर से निकला था। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
मृतक के भाई नरेश गोस्वामी ने बताया कि उनका भाई अशोक 10 साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो बिना घर में बताए ही इधर उधर घूमा करता था। शुक्रवार की रात को भी वह बिना बताए कहीं चला गया था। शनिवार सुबह गांव के लोग शौच के लिए गए तो सूचना मिली कि उनके भाई ने गांव के तलाब के बगल में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित भाई ने इसकी सूचना चन्द्रमंडीह पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।
0 Response to "पेड़ से लटक कर किया आत्महत्या"
Post a Comment