
23 वार्ड पार्षदों ने सामूहिक रुप से बैठक कर सशक्त कमेटी को भंग करने के लिए जिलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया ।
Saturday
Comment
शनिवार को जमुई जिले के निजी विवाह भवन में जमुई नगर परिषद क्षेत्र के 23 वार्ड पार्षदों ने सामूहिक रुप से बैठक कर सशक्त कमेटी को भंग करने के लिए जिलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया ।
मामला की जानकारी देते हुए उप पार्षद नीतीश साह ने बताया कि निजी स्वार्थ को लेकर मुख्य पार्षद हलीम उर्फ लोलो मुखिया द्वारा मनमाने ढंग से सशक्त कमेटी का गठन किया गया। जिसके लिए मुख्य पार्षद द्वारा बैठक तक नहीं बुलाई गई है। उन्होंने मुझसे या किसी वार्ड पार्षद से इस संबंध में किसी भी तरह की पूछताछ नहीं की गई। वह अपने मनमर्जी से सशक्त कमेटी का गठन कर दिए। इसका हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करते हैं। अगर सशक्त कमेटी को भंग कर नए सिरे से सशक्त कमेटी का गठन नहीं किया जाएगा तो हम लोग सभी वार्ड पार्षद इसका सामूहिक रूप से विरोध करेंगे। आगे बताया कि मुख्य पार्षद हलीम उर्फ़ लोलो मियां द्वारा पहले एक लेटर जमा कराया गया था जिसमें वार्ड पार्षद सुनीता देवी का नाम दिया गया था। जो अनुसूचित जाति से आते हैं। उनका नाम हटाकर दूसरे का नाम दिया गया ।
अगर इस तरह से मुख्य पार्षद मनमाने तरीके से कार्य करेंगे तो शहर के विकास में बाधा उत्पन्न होगा। वहीं वार्ड पार्षद रवि सिंह ने बताया कि सशक्त कमेटी के गठन में कहीं ना कहीं राजनीतिक दबाव रहा होगा, इसको बदलने की जरूरत है। कमेटी के गठन में सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक किया जाना चाहिए था, उसके बाद कमेटी का गठन करना था, मुख्य पार्षद ने मनमाने तरीके से कमेटी का गठन किया है अगर कमेटी को भंग कर दोबारा पुनर्गठन नहीं किया जाएगा तो हम लोग सभी वार्ड पार्षद आगामी 24 जनवरी के बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार करेंगे। मौके पर मौजूद वार्ड पार्षदों ने कहां सशक्त कमेटी को भांग कर सभी की सहमति से पुनर्गठन करने की मांग किया है।
0 Response to "23 वार्ड पार्षदों ने सामूहिक रुप से बैठक कर सशक्त कमेटी को भंग करने के लिए जिलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया ।"
Post a Comment