
पंचायत समिति की बैठक मैं जमुई की विधायक ने लिया भाग
Saturday
Comment
जमुई के बरहट प्रखंड कार्यालय में सामान्य पंचायत समिति की बैठक मैं जमुई की विधायक का श्रेयसी सिंह ने भाग लिया। जहां पिछले बैठक मैं हुई कार्यवाही पर विस्तारपूर्वक चर्चा से शुरुआत करते हुए नल-जल योजना आच्छादन, पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण की स्थिति, जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले अनाज और राशन कार्ड, विद्यालयों के भवन निर्माण एवं मरम्मतीकरण की स्थिति,
पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्थिति, अंचलाधिकारी के कार्य में शिथिलता व लापरवाही और पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी की बहाली सहित अन्य प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई। इसके अलावा बच्चियों के स्वास्थ्य एवं उत्थान पर आयोजित वर्कशॉप में भी भाग लिया। बैठक में बरहट प्रखंड प्रमुख श्री रूबेन सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समेत पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
0 Response to "पंचायत समिति की बैठक मैं जमुई की विधायक ने लिया भाग"
Post a Comment