
वार्ड सदस्यों ने काम से हो रही अनियमितता से तंग आकर डीडीसी को दिया ज्ञापन
Thursday
Comment
गुरुवार को जमुई जिले के खैरा प्रखंड के हरणी पंचायत के करीब 5 वार्ड सदस्यों ने इस भीषण ठंडी में मुखिया के मनमानी रवैया से तंग आकर जिलाधिकारी को आवेदन देने समाहरणालय आए थे। जिलाधिकारी अवनिश कुमार से मुलाकात नहीं होने के पर डीडीसी को आवेदन दिया। आवेदन में सभी वार्ड सदस्यों ने लिखा कि मुखिया द्वारा मनमानी की जा रही है। सभी कार्य में अनियमितता है। काम सही से नहीं हो रही है। मुखिया वार्ड सदस्यों को बिना सूचना और बिना जानकारी के कार्य कर रहे हैं ।इससे तंग और परेशान होकर बांड सदस्य जिलाधिकारी से पंचायत की जानकारी देने पहुंचे हैं। डीडीसी ने आश्वासन दिया कि इसकी जांच की जाएगी। मुखिया पर कई तरह का आरोप लगाया गया। वार्ड सदस्यों ने कहा की बिना कार्यकारणी बैठक कराए एवं बार्ड सदस्य का फर्जी हस्ताक्षर कर विभिन्न योजनाओं का राशि भुगतान कर लेते है। साथ ही पंचायत में संचालित योजनाओं में घोर अनियमितता एवं सही गुनवातापूर्ण नहीं होने के संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन देने आए।
हरणी पंचायत में हो रही योजना में बिना बार्ड सदस्य के कार्यकरणी बैठक कराए मुखिया और पंचायत सचिव बार्ड सदस्य का फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान करा रहे है। जब की पंचायत में मुखिया और पंचायत सचिव के द्वारा जो भी योजना का कार्य हो रहा है या हो चुका है सभी योजनाओ में घोर अनियमितता है। कोई भी योजना गुणवक्तपूर्ण नहीं है। जब हम सभी वॉर्ड सदस्य पंचायत सचिव से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है की कौन योजना किस मद से हुआ है। इसका प्राक्कलन राशि क्या है ? इसके बारे में कुछ बताइये तो पंचायत सचिव न बता कर सीधे कहते है की मुखिया से संपर्क कर जानकारी ले लीजिए। जब मुखिया से हम सभी बार्ड सदस्य संपर्क कर जानकारी लेना चाहते है तो वो सीधे तौर पर कहते है की योजना में बार्ड सदस्य की कोई भूमिका नहीं है। सरकार आप लोगो को कोई भेलयू नहीं दिया है।
चुपचाप शांत रहो जहां जाना है जाओ। मेरा क्या बिगड़ जाएगा। जिलाधिकारी को आवेदन दिया कि हम लोग पंचायत के मुखिया से तंग आ चुके है। जिलाधिकारी से मांग किया की पंचायत के सभी योजना की जांच की जाए और दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगी। योजना में सही ढंग से काम नहीं हुआ है काम के नाम पर काफी लूट हुई है जिसे जांच के बाद सारी बात सर जमी पर आ जाएगी।
0 Response to "वार्ड सदस्यों ने काम से हो रही अनियमितता से तंग आकर डीडीसी को दिया ज्ञापन "
Post a Comment