-->
मुंगेर से हथियार लेकर धनबाद जा रहे तस्कर को जमुई रेलवे स्टेशन पर किया गिरफ्तार

मुंगेर से हथियार लेकर धनबाद जा रहे तस्कर को जमुई रेलवे स्टेशन पर किया गिरफ्तार



जमुई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को मलयपुर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर जमुई एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन को सूचना मिली कि एक अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर जो मुंगेर से हथियार लेकर जमुई रेलवे स्टेशन आया है और ट्रेन के द्वारा हथियारों का सप्लाई करने के लिए झारखंड के धनबाद जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित की जिसमें मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार और पुलिस के जवान के अलावे डीयूआई की टीम शामिल थी। पुलिस ने सूचना मिलते ही जमुई रेलवे स्टेशन परिसर का नाकेबंदी कर रंगे हाथों तस्कर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर जो 2012 से हथियारों का सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार तस्कर को हर एक पिस्टल पर ₹1000 का कमीशन मिलता था।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हथियार की तस्करी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाप मुंगेर के मुफस्सिल थाना और खगड़िया जिले के मोरकाही थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज है।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।जिसमें कई बड़े तस्करों का नाम सामने आ रहा है।जिसकी छानबीन की जा रही है। इस छापेमारी अभियान में मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार,हवलदार उदय कुमार, राकेश कुमार,साहिल अंसारी और डीयूआई की टीम शामिल थे।

0 Response to "मुंगेर से हथियार लेकर धनबाद जा रहे तस्कर को जमुई रेलवे स्टेशन पर किया गिरफ्तार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article