
13 जनवरी को होगा नगर निकाय का नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण।
Wednesday
Comment
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद के नव निर्वाचित पार्षद , उप मुख्य पार्षद तथा मुख्य पार्षद के शपथ ग्रहण की तिथि का ऐलान कर दिया है। आगामी 13 जनवरी को नामित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के अंतर्गत नगर निकायों के नव निर्वाचित पार्षदों , उप मुख्य पार्षदों तथा मुख्य पार्षदों को शपथ दिलाया जाना है। डीएम ने आगे कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देशानुसार जिलाधिकारी शपथ ग्रहण कराने के लिए जिला के अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी की नियुक्ति करेंगे। इसी प्रकार नगर पंचायत के मामले में डीएम के निर्देश पर उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी शपथ ग्रहण कराएंगे।
0 Response to "13 जनवरी को होगा नगर निकाय का नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण।"
Post a Comment