
11 हजार तार की चपेट में आने से एक युवक झुलसा
Wednesday
Comment
गुरुवार की सुबह जमुई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 के बछियार मोहल्ले के तबरेज आलम 26 वर्ष पिता स्वर्गीय महरूम मिराज के रूप में हुई । मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह आज सुबह भी अपने दुकान गया था उसी दौरान युवक दुकान के बाहर स्टील का पाइप ऊपर की ओर कर रहा था उसी दौरान 11 हजार के तार में सत्य गया जिसके कारण युवक को करंट लग गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में जमुई अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर नौशाद आलम के द्वारा इलाज किया जा रहा जहां युवक की हालत नाजुक बताया जा रहा है युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण युवक को पटना रेफर कर दिया गया
0 Response to " 11 हजार तार की चपेट में आने से एक युवक झुलसा"
Post a Comment