-->
राजद कार्यालय में समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर शौक़सभा का आयोजन किया गया

राजद कार्यालय में समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर शौक़सभा का आयोजन किया गया

 



राजद कार्यालय जमुई में जिला अध्यक्ष सरयुग यादव के अध्यक्षता में मंगलवार को समाजवादी नेता शरद यादव जी के निधन पर शौक़ सभा रखा गया जिसमें बारी बारी दिवंगत नेता शरद यादव जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर याद किए मौके पर जिला अध्यक्ष सरयुग यादव ने कहा कि शरद यादव जी को मंडल कमीशन लागू करने में अहम भूमिका था जिसका लाभ वर्तमान में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ पहुंचा है , उनके याद में जमुई जिला राजद कार्यकर्ताओं दुःख प्रकट कर रहा है। राजद नेता त्रिवेणी यादव ने कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के साथ समाजवादी आंदोलन में सक्षम निभाते हुए समाज को विकसित करने में मदद किया। राजद नेता रामदेव यादव ने बताया कि शरद यादव जी के कार्य को हर राजद सदस्य याद करता है इनका सपना तभी साकार होगा जब हर युवाओं को कार्यनीति को याद करते हुए राजनीति कदम बढाना होगा।

गोल्डन अम्बेडकर ने कहा कि अपने कार्याकाल में  मंडल कमीशन लागू करने से दलित समाज भी लाभान्वित हुआ जिससे अपना अधिकार के लिए वर्तमान में संघर्ष कर रहा है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलामुद्दीन अंसारी, अलिगंज प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, झाझा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि रामानंद यादव, अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष प्रहलाद तांती, योगेन्द्र यादव, भीम आर्मी बीएस फोर जिला प्रभारी मनोज दास, भरत यादव, सीताराम यादव, पप्पू मंडल, बंटी यादव, विजय यादव, जयपाल यादव, राजद नेता उपेंद्र आजाद, जमुई नगर अध्यक्ष मोहम्मद नैयर, राजीव यादव, मोहम्मद आसिम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर पुष्पांजलि किया।

0 Response to "राजद कार्यालय में समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर शौक़सभा का आयोजन किया गया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article