
खैरा पुलिस शराब माफियो से रखता है मेल और निर्दोष गरीबो पर करता है फर्जी मुकदमा- बाबू साहब सिंह
Friday
Comment
भाकपा माले के जन संगठन अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के नेतृत्व में खैरा प्रखण्ड अंतर्गत झुंडों पंचायत के सोनेंल मुसहरी के आधा दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों पर खैरा थाना प्रभारी सिधेश्वर पासवान द्वारा झूठे,मनगढ़ंत केश बनाकर गरीबो को जेल डालने ओर शराब माफियाओं से सहमेल कर क्षेत्र में शराब की हो रही धडल्ले से बिक्री पर पर्दा डालने की खैरा पुलिस के चरित्र के खिलाफ आज जमुई अम्बेडकर प्रतिमा से समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया धरना की अध्यक्षता भाकपा नेता बाबू साहब सिंह ने करते हुए कहा कि जमुई जिला अंतर्गत
खैरा थाना के थाना प्रभारी सिधेश्वर पासवान द्वारा शराबबंदी कानून का दुरुपयोग कर और गरीब, दलित, आदिवासी समुदाय को इस कानून की आड़ में प्रताड़ित किया जा रहा है.और शराब माफियाओ के सहमेल में आकर थाना क्षेत्र अंतर्गत धडल्ले से शराब बिक्री पर पर्दा डालने के लिए सोनेंल मुसहरी के आधा दर्जन से अधिक लोगो पर झूठे और मनगढ़ंत फर्जी केश बना कर निर्दोष गरीबो को जेल डाल रही है वही भाकपा माले के जिला सचिव शम्भु शरण सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने जो शराब बंदी कानून लाई है वह बहुत ही शाहसिक कदम है यह गरीबों के घर में खुशी वापस लेकर आई है और इसने शांति और सौहार्द्र तथा घरेलू कलह से मुक्त माहौल पैदा किया है.
लेकिन खैरा थाना प्रभारी सिधेश्वर पासवान पुलिस बल के साथ ने सोनेंल गाँव पहुँचकर दर्जनों महादलित परिवार के साथ जिस प्रकार शराब बंदी कानून के आड़ में सोनेंल मुसहरी के दर्जनों महादलित घरो में घुस बहू बेटी के साथ अभद्र तरीके मारपीट और गाली गलौज करते हुए छापेमारी किया और जब उन महादलित परिवार के घरों से एक भी बोतल शराब नही मिला तो वह की महिलाओं ने कहा कि खैर पुलिस द्वारा होली दशहरा छठ में में इसी प्रकार हमारे घरों शराब के नाम पर घरो में घुसे थे तो थाना प्रभारी गुस्से में आकर एक निर्दोष मजदूर को पकड़ कर 20 लीटर शराब का झूठा और मनगढंत केश कर जेल भेज दिया ओर आधा दर्जन लोगों पर फर्जी मुकदमा करना कहा कि न्याय है
भाकपा माले इसकी कड़ाई निंदा करती है और जिला प्रशासन से ये मांग करती है के खैरा थाना कांड संख्या 1/23 की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए नही तो इस सवाल को लेकर आनेवाले दिनों अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा वही माले नेता जयराम तुरी और मजदूर नेता बासुदेव रॉय ने कहा कि खैरा थाना की पुलिस शराब माफियाओ से मोटे रकम ले कर धडल्ले से शराब की होम डिलीवरी करवाते है और गरीबो के घर पर बेवजह छापेमारी कर दूसरे के शराब को दिखलाकर झूठ केश में फंसा कर जेल भेज जाता है पेपर में सुर्खियां बटोरते है वही धरनार्थियों के धरना स्थल पर पहुच कर धर धरनार्थियों का मांग पर लेते हुए उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को जरूर न्याय मिलेगा मौके पर सुभाष सिंह,धनेश्वर मांझी, सुधीर माझी,धर्मेंद्र मांझी, होरिल माझी विसुन तांती, मन्नू मांझी रामलाल मांझी, सुनीता देवी,लगनी देवी,जीतनि देवी सुगनती देवी,लालपड़िया देवी,नुंबतिया देवी,मंजू देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
0 Response to "खैरा पुलिस शराब माफियो से रखता है मेल और निर्दोष गरीबो पर करता है फर्जी मुकदमा- बाबू साहब सिंह"
Post a Comment