
28 घंटे बाद भी नाहर में डूबे 7 वर्षीय बच्चा का शव नहीं मिल पाया
Tuesday
Comment
बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को कैनाल में डूबने से 7 वर्षीय बच्चा की मौत हो गई । बताते चलें कि सोमवार को डेहरी इलाके के हदहदवा पुल के समीप सोन कैनाल के नहर में बेर तोड़ने के दौरान एक 7 वर्षीय बच्चा हरिओम कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नहर के पानी को बंद कराने की मांग की थी लेकिन प्रशासन के वरीय अधिकारियों के द्वारा आश्वासन के बाद भी नहर का पानी बंद नहीं हुआ.घटना के 28 घंटे बाद भी प्रशासन की ओर से बच्चे के शव को ढूंढने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. इससे नाराज लोगों ने मंगलवार सुबह सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.
0 Response to "28 घंटे बाद भी नाहर में डूबे 7 वर्षीय बच्चा का शव नहीं मिल पाया"
Post a Comment