-->
नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम में हुए शामिल और कई बातों को लेकर किया बड़ा फैसला ।

नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम में हुए शामिल और कई बातों को लेकर किया बड़ा फैसला ।


 

मंगलवार को आयोजित जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाग लिया , कार्यक्रम के दौरान जल-जीवन-हरियाली का मतलब जल और हरियाली के बीच ही जीवन है। इस अभियान के तहत संचालित योजनाओं के निरंतर आकलन एवं समीक्षा करने का निर्देश दिया। इस अभियान के तहत सार्वजनिक आहर, पईन, तालाब/ पोखर, कुओं को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है तथा उनका जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है।

सार्वजनिक कुओं एवं चापाकलों के निकट सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है, इससे भूजल स्तर बना रहेगा और जल संकट की समस्याएं कम होंगी। सार्वजनिक संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराने के क्रम में विस्थापित एवं वास-भूमि विहीन परिवारों की पहचान कर उन्हें वास-भूमि उपलब्ध कराने का कार्य भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीकों के उपयोग, सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन, फसल अवशेष प्रबंधन एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा है, ताकि लोगों को पूरी जानकारी मिले और वे इसका लाभ भी ले सकें।

0 Response to "नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम में हुए शामिल और कई बातों को लेकर किया बड़ा फैसला । "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article