
215 बोतल कोरेक्स के साथ दो युवक को गिरफ्तार
Wednesday
Comment
बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल हुई , बीती रात्री वाहन चेकिंग के दौरान एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के समीप प्रतिबंधित सिरप कोरेक्स 215 बोतल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार तस्कर की पहचान खगड़िया जिला के बैलदोर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के वार्ड संख्या 4 के मुकेश महतो 26 वर्षीय पिता शिव महतओ एवं माधवराम 31 वर्षीय पिता बाल्मीकि राम के रूप में हुई। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है
0 Response to "215 बोतल कोरेक्स के साथ दो युवक को गिरफ्तार"
Post a Comment