-->


 
 
रविंदर मंडल को अवैध बालू खनन मामले में रविवार को देर शाम गिरफ्तार किया गया था। वहीं मंगलवार को देर शाम जेल से निकलते ही समर्थकों का भीड़ उमड़ पड़ा वही रविंद्र मंडल के स्वागत में समर्थकों के द्वारा फूल माले के साथ रविंद्र मंडल को स्वागत किया गया , लोगों का कहना है सच्चाई को कितना भी छुपाने का प्रयास किया जाएगा लेकिन सच्चाई को कोई छुपा नहीं सकता रविंदर मंडल को एक राजनीति की तहत परेशान करने का एक प्रयास था लेकिन इससे रविंद्र मंडल को कोई फर्क नहीं पड़ता है वही लोगों का यही कहना है नगर परिषद चुनाव में अचानक प्रशासन का नींद कैसे खुल जा रहा है जो पुराना केश अचानक खुल रहा है, और लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है वहीं मंगलवार को कारागार से निकलने के बाद सब का यह कहना है मछली पर बटन दबाना है रविंद्र को जिताना है नारे खूब लग रहे वह इस घटना के बाद रविंद्र मंडल को लोगों का खूब सहयोग मिल रहा है

0 Response to " "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article