
रान्हन गांव के समीप स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने टक्कर
Wednesday
Comment
जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के एनएच-333ए रान्हन गांव के समीप स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। इसमें तीन की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार की सुबह सिकंदरा प्रखंड के सबल बीघा गांव निवासी शिवनंदन चौधरी का पुत्र नवल चौधरी अपनी मां कुंती देवी के साथ ऑटो पर सवार होकर अपने निजी काम के सिलसिले में जमुई की ओर आ रहा था। ऑटो जमुई - सिकंदरा मुख्य मार्ग एनएच 333ए स्थित रान्हन गांव के समीप पहुंचा। तभी जमुई की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से ऑटो में टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पर सवार नवल चौधरी, कुंती देवी, सौरव कुमार सहित आधा दर्जन घायल हो गए।इसमें तीन घायल को वहां मौजूद एक ऑटो चालक मुकेश सिंह के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां कुंती देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार बच्चे सहित अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
0 Response to "रान्हन गांव के समीप स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने टक्कर"
Post a Comment