
अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षद को मिला चुनाव चिन्ह
Monday
Comment
मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव चिंह अनुमंडल कार्यालय में मिला जिसमें सरफराज आलम को टेबल लैंप, अंजनी देवी को कप प्लेट, अजय कुमार मंडल को मोटरसाइकिल, अशोक कुमार राम को नल, अनु कुमारी को ताला और चाभी, आशीष कुमार को टमटम, गुंजन देवी को प्रेशर कुकर, गोपाल प्रसाद गुप्ता से सिलाई की मशीन, जुल्फकार आलम को कबूतर, पुतुल देवी को चरखा, मो हलीम को चारपाई, मो जाहिद हुसैन को टाइप राइटर, रविंद्र कुमार मंडल को मछली, राजीव कुमार साह को वैन, रेखा देवी मेज, सरिता देवी रेल का इंजन चुनाव चिंह मिला। वहीं उप मुख्य पार्षद को चुनाव चिंह मिला जिसमें अफरोज आलम को गेहूं की वाली, आफताब आलम को पीपल का पत्ता, अमित कुमार को घड़ा, अशोक कुमार को चश्मा, कन्हैया साह को कुल्हाड़ी, गुलजार आलम को टेबुल फैन, ताहिर हुसेन को तितली, दिवाकर कुमार को पानी का जहाज, नितीश कुमार को आम, नित्यानंद रावत को स्कूटर, निरज कुमार साह को रोड रोलर, प्रभात कुमार को बकरी रविंद्र कुमार को हाथ ढेला, विजय रावत को बतख चुनाव चिन्ह मिला है। वही मुखिया पद का चुनाव चिंह चुनाव आयोग के द्वारा कलम दवात, ढोलक, टैंपू, वायुयान, मोमबत्ती, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी चुनाव चिंह दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सह नि निर्वाचन पदाधिकारी अभी कुमार तिवारी ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को कहा कि शांतिपूर्वक चुनाव लड़ें किसी तरीके से किसी तरह से चुनाव आयोग द्वारा दी गई नियमों का उल्लंघन न करें। नियम का उलंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन घूम रहे हैं। हर वार्ड पर पैनी नजर रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद, उपपाषद और पार्षद की लिए सीमित पैसे खर्च करने का नियम चुनाव आयोग दिया है। अगर किसी भी प्रत्याशी इस नियमों का उल्लंघन करेंगे और मतदाताओं को प्रलोभन देने की शिकायत मिलने पर वैसे प्रत्याशी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। कोई भी प्रत्याशी पार्टी-शार्टी करते हैं इसकी जानकारी थाना प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी और जिला के पदाधिकारियों सूचना दे सकते हैं। चुनाव चिन्ह वितरण करने में अनुमंडलाधिकारी अभय कुमार तिवारी, बीडीओ श्रीनिवास, सीओ सुजीत कुमार, रजनीश कुमार, पृथ्व कुमार, सिंटू कुमार, अमित रंजन, विपिन कुमार, अजय कुमार सिंह निर्मल कुमार सिंह, मनोज कुमार, रवि भूषण आधी दर्जनों कर्मी चुनाव चिन्ह काम मे लगे हुए थे।
0 Response to "अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षद को मिला चुनाव चिन्ह"
Post a Comment