
80 शराब पीने वाले और 5 शराब बेचने वाले हैं हिरासत में
Saturday
Comment
महा अभियान में उत्पाद पुलिस ने 85 लोगों को किया गिरफ्तार
जमुई। आकाश राज
जमुई जिले मैं उत्पाद विभाग के द्वारा महा अभियान चलाया गया। अभियान के नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर कर रहे थे। महा अभियान में 85 लोग पीने और बेचते हुए पकड़ा गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अभियान मैं 80 लोग शराब के सेवन करते हुए पकड़ा गया है। वही पांच लोग बेचने वाले को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । 5 शराब व्यवसाई मैं 20 लीटर देसी शराब पकड़ा गया है । महा अभियान को सफल बनाने में इंस्पेक्टर सुभाष सिंह सहित टीम के सभी सदस्य लगे हुए हैं।
0 Response to "80 शराब पीने वाले और 5 शराब बेचने वाले हैं हिरासत में"
Post a Comment