-->
 पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर एक कुख्यात अपराधी फरार

पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर एक कुख्यात अपराधी फरार


 

कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर एक कुख्यात अपराधी फरार हो गया। फरार कुख्यात अपराधी की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी बाल्मीकि पांडे के पुत्र राम रतन पांडे उर्फ ददबा के रूप में की गई। बताया जाता है कि राम रतन पांडे उर्फ ददवा हत्या, लूट तथा आर्म्स एक्ट मामले में जमुई जेल में बंद था। बुधवार को लूट की घटना की योजना बनने एवं आर्म्स एक्ट के मामले में पेशी के लिए जमुई कोर्ट लाया गया था। जिसे दोपहर बाद पुलिस अभिरक्षा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ के कोर्ट में पेसी कर वापस हाजत के लौट रहा था।

उसी दौरान कुख्यात अपराधी राम रतन पांडे उर्फ ददवा पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वही कुख्यात अपराधी राम रतन पांडे उर्फ ददवा के फरार हो जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कैदी न्यायालय परिसर से निकलकर जमुई अनुमंडल कार्यालय होते हुए फरार हुआ है। जिसके बाद मौके पर जमुई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है। फरार कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा जमुई शहर से बाहर निकलने वाले सभी रोड पर नाकेबंदी कर दी है। फरार अपराधी राम रतन पांडे उर्फ ददवा का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है के उपर अलग अलग अपराधिक मामले में लक्ष्मीपुर एवं बांका थाना में 9 केस दर्ज है। इसके द्वारा ही हाल ही में बांका जिले के कटोरिया जंगल में कुख्यात अपराधी दीपक तांती की हत्या में भी संलिप्तता रही है। इसके अलावे अपने गांव के ही बमबम मिश्रा पर गोली चलाने की घटना में भी राम रतन पांडे उर्फ ददवा मुख्य आरोपी है।

0 Response to " पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर एक कुख्यात अपराधी फरार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article