
नगर निकाय का चुनाव होगा 10 अक्टूबर को संपन्न
Friday
Comment
10 अक्टूबर को जमुई और झाझा निकाय का चुनाव कराया जाएगा। नगर विकास विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव की तिथि जारी होने के बाद संभावित उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार भी जोड़ पकड़ लिया है। विभग ने प्रथम चरण के चुनाव के लिए विभिन्न प्रक्रामो से संबंधित तिथियां भी जारी की है। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र ग्यारह में सूचना प्रकाशन की तिथि 10 सितंबर, नामांकन प्राप्त करने की तिथि 10 से 19 सितंबर, संविक्षा की तिथि 20 से 21 सितंबर, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 22 से 24 सितंबर, नाम वापसी के पश्चात अन्तिम रुप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवम चुनाव चिन्ह आवंटित 25 सितंबर का सेडुल जारी किया है। मतदान 10 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से लेकर
शाम 5 बजे तक होगी। जबकि मतगणना का कार्य 12 अक्टूबर को किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होना है। 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में जिले का झाझा निकाय का नाम शामिल नही है। इस बार के चुनाव में मतदाता एक साथ मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद का चयन अपने मताधिकार के माध्यम से कर सकेंगे।
0 Response to "नगर निकाय का चुनाव होगा 10 अक्टूबर को संपन्न"
Post a Comment