जमुई विधानसभा चुनाव 2025: आरजेडी प्रत्याशी शमशाद आलम का मझवे गांव में विशाल जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह
Wednesday
Comment
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत सुनिश्चित करने के लिए जमुई विधानसभा में जन समर्थन जुटाने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मोहम्मद शमशाद आलम ने जमुई प्रखंड के मझवे गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। यह कार्यक्रम मुखिया पुत्र एवं युवा समाजसेवी पंकज यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों का भारी जनसमर्थन देखने को मिला। जनसंपर्क अभियान के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुरुष, महिलाएं एवं युवक अपने घरों से निकलकर राजद प्रत्याशी के स्वागत में शामिल हुए। पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला। शमशाद आलम ने आम जनता से उनके द्वार पहुंचकर समस्याओं की जानकारी ली और समाधान हेतु प्रतिबद्धता जताई।
पंकज यादव और शमशाद आलम ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को तेजस्वी यादव की जनहितकारी नीतियों, विशेषकर युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं किसानों की आय बढ़ाने से संबंधित वादों की जानकारी विस्तार से दी। दोनों ने मिलकर गांव का भ्रमण किया और लोगों से गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर पंकज यादव ने कहा कि जमुई जिले के विकास की असली लड़ाई अब शुरू हो चुकी है। हमें ऐसा नेतृत्व चुनना है, जो जनता के बीच से हो और जनता की बात को विधानसभा तक मजबूती से रख सके। शमशाद आलम वही चेहरा हैं, जो जमुई के हर वर्ग की आवाज बनकर उभरेंगे।
वहीं, राजद प्रत्याशी मोहम्मद शमशाद आलम ने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जमुई को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान और महिलाओं की बेहतरी के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। फिरोज खान, जमाल खान, राजू यादव, नेहाल खान, निवास दास, सुरेश चौरसिया अरुण यादव दिवाकर रविदास, रविन्द्र यादव, चमरू यादव,लाटो यादव इत्यादि लोगों ने जनसंपर्क के दौरान कई ग्रामीणों ने खुलकर राजद प्रत्याशी के प्रति अपना समर्थन जताया और कहा कि इस बार बदलाव तय है।




0 Response to "जमुई विधानसभा चुनाव 2025: आरजेडी प्रत्याशी शमशाद आलम का मझवे गांव में विशाल जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह"
Post a Comment