
उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामीण सहित अगल बगल के लोग भी हुए थे इकट्ठे
Sunday
Comment
जमुई प्रखंड के दौलतपुर पंचायत में एक सड़क का उद्घाटन जमुई विधायक श्रेशी सिंह ने रविवार को किया ।दौलतपुर पंचायत के लोगों द्वारा गर्म जोशी से श्रेशी सिंह का स्वागत किया। महिलाएं फूलों का माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर ने स्वागत किया ।वही बड़े बुजुर्ग आशीर्वाद भी दिया। सड़क का उद्घाटन होने पर पंचायत के लोगों मैं काफी खुशी देखी गई। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं रहने से ग्रामीणों व मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कीचड़ में एक दूसरे के यहां जाने में काफी कठिनाई होती थी। इस कठिनाई को विधायक के द्वारा खत्म कर दिया गया। बगल की सड़क आज भी खराब है। ग्रामीणों ने उस सड़क को विधायक को दिखाया। विधायक श्री सिंह ने जल्द ही बनाने का आश्वासन दिया। विधायक को गांव की कई महिलाएं ने अपने अपने टोले मोहल्ले की जानकारी दी। सड़क उद्घाटन के बाद विधायक ने हरिहर नाथ मंदिर प्रांगण में सभा का आयोजन किया। सभा में दौलतपुर गांव सहित अन्य गांव के लोग आकर विधायक का भाषण सूना।
विधायक ने कहा कि हम हर संभव आपकी सेवा करती रहूंगी। गांव के बुजुर्ग महिलाएं ओर नौजवानों द्वारा विधायक का स्वागत होने से विधायक गदगद थे। ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल देखा गया। विधायक के आने से दौलतपुर के ग्रामीण काफी खुश नजर आए। कृष्ण नंदन पासवान, जटाधारी सिंह, रामानंद सिंह सहित दर्जनों लोगों ने दिघेश्वरी पहाड़ से केवाल लकड़दाहा होते हुए क्यूल नदी के अंदर बियर तक सड़क निर्माण का कार्य, दौलतपुर से नवाहारीकोन से मुरली मनोहर धाम तक सड़क निर्माण, मनियड्डा से देवाचक गांव तक जाने वाले मुख्य सड़क से क्यूल किनारे तक सड़क निर्माण कार्य, मनीअड्डा से दौलतपुर जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे एक शानदार चबूतरा एवं चापाकल का निर्माण कार्य, दौलतपुर ग्राम के स्वतंत्रता सेनानी कन्हैया प्रसाद सिंह एवं चंद्रिका प्रसाद सिंह के समाधि स्थल के पास छतदार चबूतरा एवं चापाकल का निर्माण कार्य, लकरदाहा बहियार के समुदायिक भवन, पासवान टोला के चापाकल का निर्माण, दौलतपुर के गुहिया आहर पीपल पेड़ के पास चापाकल का निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की है। वही ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय दौलतपुर के बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक छोटा गेट विद्यालय के दक्षिण एवं पश्चिम कौन के तरफ रास्ता खुलवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि जिधर अभी गेट है उस होकर बालू की गाड़ी फराटे से चलती है जो कभी भी दुर्घटनाएं घट सकती है ।जिसके लिए छोटा गेट काफी जरूरी है। कार्यक्रम में मुकेश कुमार सिंह, रूपेश कुमार, अमन कुमार, रामानंद सिंह, गिरधारी सिंह, कृष्णानंद पासवान, संजीत पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 Response to "उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामीण सहित अगल बगल के लोग भी हुए थे इकट्ठे"
Post a Comment