एक दिवसीय मौक ड्रिल प्रशिक्षण संपन्न
Sunday
Comment
रविवार को एक विवाह भवन में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र जमुई में बिहार अग्नी शामक पदाधिकारी जमुई अनूप शर्मा की अध्यक्षता में अग्नि बचाव जागरुकता अभियान व मॉक ड्रिल का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान के द्वारा किया गया। मौके पर जिला संयोजक ललिता मरांडी, मेरी मराडी प्रखंड अध्यक्ष आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र संगठन की मजबूती, अग्नि बचाव हेतु जन जन तक जागरुकता फैलाव, सामाजिक सुरक्षा और अग्नि से बचाव अन्य चेतना में सहयोग आदि है। अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने कहा कि जमुई जिला अंतर्गत सोनो, चकाई, चंद्रमंडीह के सदस्य को अग्नि से बचाव में के लिए एक दिवसीय मौक ड्रिल प्रशिक्षण मिला। हम सभी सदस्य संतुष्ट प्रशिक्षण के माध्यम से जागरुकता के लिए प्रेरित हुए।

0 Response to " एक दिवसीय मौक ड्रिल प्रशिक्षण संपन्न"
Post a Comment