
अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक से गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई
Sunday
Comment
शनिवार की देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक से गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार 26 वर्ष का बताया जा रहा है, जो बांका जिला के शंभूगंज थाना के इटावा गांव का रहने वाला है मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक देर शाम अपने घर बांका से जमुई के देवा चक गांव अपने ससुराल जा रहा था उसी दौरान बम काली मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से कुछ दूरी स्थित नीचे गड्ढे में जा गिरी जिससे उसके सर पर काफी तेज चोट आया है ,
जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई रविवार की सुबह आसपास के ग्रामीण शौच के लिए निकले थे तब उनकी नजर दुर्घनाग्रस्त बाइक और युवक के शव पर पड़ी। जानकारी मिलते ही आसपास के कई गावं के ग्रामीण देखने के लिये जुट गए। इधर स्थानीय लोगो के द्वारा घटना की सूचना लक्ष्मीपुर थाना पुलिस को दी गई, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया,वही घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
0 Response to "अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक से गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई"
Post a Comment