
जमुई सदर अस्पताल का लगातार किया जा रहा निरीक्षण
Sunday
Comment
लगातार डॉक्टर अपने कार्य से बेपरवाह रहते हैं
राज्य सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर नित्य नये प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन जमुई सदर अस्पताल सुधारने को तैयार नहीं जिसके कारण जिलेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर का हर रोज की तरह रोस्टर तैयार किया गया है लेकिन रोस्टर के अनुसार अक्सर चिकित्सक अपने डियूटी से गायब पाए जाते हैं.
व्यवस्था में सुधार को लेकर पूर्व विधायक अजय प्रताप सहित एडीएम , डीडीसी व एसडीओ द्वारा लगातार सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जा रहा हैं. साथ ही सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, प्रबंधक सहित चिकित्सकों के साथ बैठक भी की गई लेकिन फिर भी सदर अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। और चिकित्सक अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं.
रविवार को लखीसराय जिले के अमहारा गांव निवासी मो जसीम की 55 वर्षीय पत्नी साजदा खातुन को बेहोशी की अवस्था में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डियूटी से चिकित्सक के गायब रहने के कारण आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान इमरजेंसी कक्ष में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया और वे लोग भाग खड़े हुए. आक्रोशित लोगों ने बताया की एक घंटे से अधिक समय हो गया है लेकिन इमरजेंसी कक्ष से चिकित्सक गायब है मरीज को कोई देखने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ बड़ी बिल्डिंग बना दिया गया है लेकिन अंदर की व्यवस्था शुन्य है. आक्रोशित लोग अपने मरीज को निजी क्लिनिक ले जाने लगे. इधर इमरजेंसी कक्ष में हुए हंगामे के बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैयद नौशाद अहमद इमरजेंसी कक्ष पहुंच उक्त मरीज का इलाज शुरू किया गया. आपको बता दें कि इमरजेंसी कक्ष से शनिवार को भी चिकित्सक दिन भर गायब पाए गए. जबकि रविवार को रोस्टर के अनुसार इमरजेंसी कक्ष में रवि माधव की डियूटी थी लेकिन पूर्व की तरह ही गायब रहे
.
0 Response to "जमुई सदर अस्पताल का लगातार किया जा रहा निरीक्षण"
Post a Comment