
बिहार सरकार में नहीं बनूंगा कभी मंत्री
Sunday
Comment
रविवार को उपेन्द्र कुशवाहा ने मीडिया के सामने आकर इस खबर पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उन्हें लेकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। वे बिहार सरकार में कभी मंत्री बनना ही नहीं चाहते थे, इसलिए नाराज होने की कोई बात नहीं है। मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान पटना से बाहर रहने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ घूमने गया था इसलिए मंत्रिमंडल के विस्तार में नहीं आ सका, आपलोग जो अलग अलग कयास लगा रहे हैं वह सही नही है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने कभी मंत्री बनने की इच्छा जाहिर नही की और ना कभी मैं मंत्री बनूंगा। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र में मंत्री रह चुका, इसलिए बिहार में मंत्री बनना अपमान की बात है। हमारा लक्ष्य है
2024 का लोकसभा चुनाव और अपने नेता नीतीश कुमार को 2024 में स्थापित करना। उन्होंने कहा कि जब मैं पार्टी में आया था उसी समय मैंने डिसाइड किया था कि मैं संगठन के लिए काम करूंगा हमें मंत्री नहीं बनना है। वहीं कुशवाहा ने एक बार फिर से दोहराया कि आरसीपी सिंह की साजिश का ही परिणाम था कि जनता दल यू को विधानसभा चुनव 2015 में कम सीटें मिली। वहीं नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्रियों में कई पर गंभीर आपराधिक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन वाली सरकार में भी कई राज्यों में दागी मंत्री हैं। इसलिए नीतीश कुमार को किसी सलाह की जरूरत नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ यही दिक्कत है जब साथ रहेगे तब तक सब कुछ सही है और जैसे आप लगग होईएगा आप खराब हो जाएगें। उन्होंने कथित दावा किया कि नीतीश कुमार के नजदीकी होने के कारण ही सुशील मोदी को भाजपा ने सजा दी।
0 Response to "बिहार सरकार में नहीं बनूंगा कभी मंत्री"
Post a Comment