महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम
जमुई। आकाश राज
मंगलवार को जमुई कोऑपरेटिव बैंक कार्यालय के प्रांगण में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीएम अवार्ड अनिल कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के वरीय अधिकारी जिला अग्रणी प्रबंधक एलडीएम मिथिलेश कुमार थे। दोनों अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जीविका दीदी का काम काफी सराहनीय है वह हर क्षेत्र में काम अभी कर रही है चाहे वह खेती हो। चाहे वह पशुपालन हो उसमें काफी बढ़ चढ़कर भाग लेती है। कई जगह जीविका दीदी को दुकानदारी सहित बड़े-बड़े कामों में भी देखा जा रहा है और काफी मेहनत करती है और अपने काम को चैलेंज के रूप में लेती है जिसके कारण काफी विकास हो रहा है। उन्होंने जीवका दीदी को संबोधन कर उनकी काम करने के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। कार्यक्रम में जीविका दीदी के साथ दर्जनों अन्य विभाग की भी महिला आई हुई थी। कार्यक्रम में सभी महिलाओं को पौधे देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को कई तरह का ट्रेनिंग दिया गया। कार्यक्रम में नीलम देवी अध्यक्ष, चांदनी कुमारी, गुड़िया देवी, रीमा कुमारी, सुनैना देवी, बिंदू देवी, सहित दर्जनों अध्यक्ष सचिव आए हुए थे कार्यक्रम में सीएम ग्रुप लीडर उत्तम कुमार ने भी संबोधन किया। वहीं
बिहार महिला दिवस के अवसर पर गरसंडा गांव में कार्य क्रम मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ बेटे और बेटी में को एक दर्जा दिया जाए। बेटे एवं बेटियां में कोई भेदभाव ना करें। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद अनिल कुमार थे उन्होंने अपने संबोधन में कहा की जैसे आप बेटे को स्वतंत्रता प्रदान करते हैं व़ैसे ही बेटियों को भी स्वतंत्रता प्रदान करें। कार्यक्रम में सीता देवी, विकास कुमार, ललिता देवी, संगीता कुमारी, डोली कुमारी, सुशीला देवी, रेनू देवी, पिंटू पासवान, रविंद्र ठाकुर, ठाकुर विजय मंडल ने संबोधन किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन खूब किया कार्यक्रम में डांस, भाषण, संगीत का आयोजन हुआ। बच्चे को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
वही दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति जमुई की ओर से हवन का कार्यक्रम किया गया। जमुई महिसौरी आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में महिला पतंजलि प्रभारी रूबी आर्या, पूजा आर्य, कोषाध्यक्ष उर्मिला, पूजा कुमारी, आशा, पिंकी, विमला, डोली, लवली, ज्योति आदि उपस्थित वाहनों की सहभागिता से हवन यज्ञ के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 Response to "महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम"
Post a Comment