
एसपी ने किया थानाध्यक्षों की हेर फेर
Wednesday
Comment
जमुई। आकाश राज
जमुई जिले के कई थानाध्यक्षों की एसपी ने फेर बदल किया है। जिले के लक्ष्मीपुर थाना का नए थानेदार राजाराम शर्मा हुए हैं । शर्मा पहले जिले के चरका पत्थर थाना में पदस्थापित थे। उनको पुलिस अधीक्षक चरखा पत्थर से बदलकर लक्ष्मीपुर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है। वही जितेंद्र कुमार संभालेंगे चरका पत्थर थाना की कमान। इस दौरान राजाराम शर्मा ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखना व अपराधियों पर नकेल कसना हमारी प्रथम प्राथमिकता है।
0 Response to "एसपी ने किया थानाध्यक्षों की हेर फेर "
Post a Comment