
विकलांग होने का उठा रहे थे फायदा कर रहे थे दारू का होम डिलीवरी
Wednesday
Comment
जमुई जिला के सिकन्दरा प्रखण्ड अंतर्गत लछुआड़ थाना क्षेत्र के सरसा गांव के समीप से लछुआड़ थाना ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपि दिव्यांग है। मिली जानकारी अनुसार लछुआड़ थाना क्षेत्र के ऊपरी जाजल निवाशी महावीर पासवान के 32 वर्षीय पुत्र मनोहर पासवान के रूप मै हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मनोहर पासवान अपने ट्राई साइकिल में एक बॉक्सा बनाये रखा था। इस बॉक्सा में वो शराब रखता था और घूम-घूमकर उसकी बिक्री करता था. दिव्यांग होने की वजह से किसी को उस पर शक नहीं होता था. हालांकि, गुरुवार को पुलिस ने शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.
0 Response to "विकलांग होने का उठा रहे थे फायदा कर रहे थे दारू का होम डिलीवरी"
Post a Comment