-->
वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी को गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी को गिरफ्तार


 गुप्तसूचना के आधार पर सिकंदरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी लूटपाट की घटना में संलिप्त रहा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सिकंदरा मार्ग पर ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से हथियार और जिंदा कारतूस लेकर दो अपराधी सिकंदरा की ओर आ रहे है।

अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी को लेकर जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉo राकेश कुमार के नेतृत्व में सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक और एएसआई बिजेंद्र कुमार सिंह एवं सहस्त्र बल ने उक्त मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान लगभग 11 बजे पुलिस ने ब्लू रंग का अपाचे मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं० बी०आर० 46जे0 8580 पर सवार विक्रम कुमार पासवान पिता- उमेश पासवान तथा रोहित कुमार पिता- अर्जुन राम को हथियार एवं जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया।

दोनों लछुआड़ थाना क्षेत्र के वाल्डा के रहने वाले हैं। पुलिस को देख दोनों अपराधी मोटरसाइकिल वापस घुमाकर भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने दोनों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार अपराधियों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

0 Response to "वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी को गिरफ्तार "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article