-->
मायरा इंटरप्राइजेज किया गया उद्घाटन

मायरा इंटरप्राइजेज किया गया उद्घाटन



 जमुई जिले के मझबे पंचायत में शुक्रवार को मायरा इंटरप्राइजेज  का किया गया उद्घाटन। मझबे गांव जमुई शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा है। वही मकान के सामान खरीदने के लिए जमुई आना पड़ता था अब मायरा इंटरप्राइजेज खुल जाने के कारण लोगों को काफी सहूलियत होगी ।

वही मायरा इंटरप्राइजेज का उद्घाटन मझबे पंचायत के मुखिया पंकज यादव सरपंच अशोक पाण्डे वही नोंगधा पंचायत के मुखिया पारो यादव मझबे पंचायत के पंचायत समिति मोहम्मद रशीद और पंचायत के सभी वार्ड और नवीनागर पंचायत की जनता उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में भाग लिए और लोगों ने बताया मायरा इंटरप्राइजेज मालिक मोहम्मद मुजफ्फर सबा जो पहले से ही समाज सेवक का कार्य कर रहे थे दुकान चलाना एक तरह का समाज सेवा का ही कार्य माना जाता है

0 Response to "मायरा इंटरप्राइजेज किया गया उद्घाटन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article