-->
नाले के रास्ते पर सरकारी जमीन अतिक्रमण कर लेने से रेल पुल संख्या 711 पर भी मडरा रहा खतरा

नाले के रास्ते पर सरकारी जमीन अतिक्रमण कर लेने से रेल पुल संख्या 711 पर भी मडरा रहा खतरा


जमुई झाझा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के नीचे बने पुलिया संख्या 711के एक तरफ सरकारी नाले और रास्ते का जमीन अतिक्रमण कर लेने से नाले का पानी निकासी , रास्ते को लेकर झाझा रेलवे स्टेशन के बगल में बसे अंबेडकर नगर खलासी मुहल्ले के सैंकड़ो ग्रामीण परेशान तो है ही साथ ही पुलिया के पास जल जमाव से पुलिया के धसने टुटने का भी खतरा बना हुआ है

मामले को लेकर झाझा स्टेशन के बगल में बसे अंबेडकर नगर खलासी मुहल्ले के ग्रामीणों ने अधिकारियों को भी समस्या बताई साथ ही " अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुमंडल जमुई में भी परिवाद दायर किया " शिकायत उपरांत अंचल अमीन के द्वारा उक्त स्थान की मापी कराई गई और

जांच पड़ताल में अतिक्रमण की पुष्टि होने के बावजूद महीनों बीत गए लेकिन सरकारी जमीन नाली , रास्ते को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका इसको लेकर एक बार फिर से ग्रामीण जमुई जिलाधिकारी से मिलकर आवेदन देकर गुहार लगाने वाले है कि उक्त स्थल को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके नाले के पानी का निकास सुचारू हो सके और रेल पुलिया संख्या 711 को किसी प्रकार का हानि न पहुंचे

झाझा अंबेडकर नगर खलासी मुहल्ला वार्ड नं0 6 के ग्रामीणों के अनुसार रेल पुल संख्या 711 के नीचे से सरकारी नाले का पानी का निकास रेलवे लाइन के दुसरे तरफ से होता था  सरकारी जमीन एक स्थानीय दबंग के द्वारा अतिक्रमण कर लिऐ जाने के कारण पुलिया के एक तरफ नाले के पानी का जमाव हो जाता है , सरकारी जमीन अतिक्रमण कर लिऐ जाने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों से की गई साथ ही अनुमंडलीय लोक शिकायत में भी ग्राम

0 Response to "नाले के रास्ते पर सरकारी जमीन अतिक्रमण कर लेने से रेल पुल संख्या 711 पर भी मडरा रहा खतरा "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article