10 डीएसपी का किया तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
Wednesday
Comment
नीतीश सरकार ने 10 डीएसपी का तबादला कर दिया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। डीएसपी मद्य निषेध सुशील कुमार को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नालंदा के पद पर पदस्थापित किया गया है। विशेष शाखा के डीएसपी राजेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा नालंदा , डीएसपी कुमार ऋषि राज एसडीपीओ दाउदनगर वहीं विनोद कुमार पुपरी का एसडीपीओ बनाया गया है।
विप्लव कुमार को जयनगर का एसडीपीओ , विपिन कुमार को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अरवल , ज्योति कुमारी को डीएसपी मुख्यालय गोपालगंज , रोशन कुमार गुप्ता को
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 02 भागलपुर , अमित कुमार को पुलिस उपाधीक्षक लखीसराय मुख्यालय और संदीप गोल्डी को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय शेखपुरा के पद पर पदस्थापित किया गया है।
0 Response to "10 डीएसपी का किया तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना"
Post a Comment