जमुई में अपराधी हुए बेलगाम
Wednesday
Comment
जमुई। आकाश राज
शुक्रवार को जमुई जिले अड़सार पंचायत के मुखिया पति शमशाद आलम पर घात लगाकर बैठे हथियारबंद बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। शमशाद आलम बाल बाल बचे। बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र के लोहड़ा मोड़ के समीप घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है शमशाद आलम किसी काम से जमुई जा रहे थे। घटना के बाद जमुई पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बताते चलें कि शमशाद आलम विधानसभा की चुनाव लड़ चुके हैं। विधानसभा चुनाव में इन्हें तीसरा स्थान मिला था। शमशाद आलम पर हुए हामला से जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है।
साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों में दहशत की माहौल भी देखा जा रहा है। कई प्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायती चुनाव जीत चुके हैं लेकिन 5 साल बिताना असंभव सा दिख रहा है। अपराधियों का तांडव बराबर जिले में कहीं न कहीं देखा जा रहा है।
0 Response to "जमुई में अपराधी हुए बेलगाम"
Post a Comment