बिना सूचना का तीन से चार घंटा कटी रही बिजली
Wednesday
Comment
जमुई। आकाश राज
शहर के कई भागों में बिना सूचना का तीन से चार घंटा कटी रही बिजली। शहर के लोग बिजली नहीं रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों में यह आक्रोश देखा गया कि बिजली विभाग बिना सूचना का जब मन होता है तब बिजली काट देती है जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ठंड का समय रहने के कारण लोग 8 बजे के बाद ही अपने बिस्तर को छोड़ते हैं लेकिन जब आंख खोलते हैं तो पता चलता है कि बिजली है ही नहीं।
ठंड में पानी गर्म करने से लेकर अन्य काम में भी बिजली की आवश्यकता होती है साथ ही बिजली गुल रहने के कारण टंकी खाली रहती है और वह शोभा की वस्तु बन जाती है । बिजली विभाग की इस तानाशाही रवैया से शहर से लेकर गांव तक लोग परेशान हैं अब बिजली विभाग के इस रवैए से लोग तंग आ चुके हैं । चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर शाह, मोहन राव, पूर्व अध्यक्ष चंदेश्वर सिंह आदि ने कहा कि बिना सूचना के बिजली काटने की परंपरा बिजली विभाग की काफी घटिया है अगर ऐसी स्थिति आगे आएगी तो चेंबर बिजली विभाग के प्रति कड़ा रुख करेंगे।
उन्होंने कहा कि व्यवसाई हर माह बिल का भुगतान करते हैं उसके बाद ही सही ढंग से बिजली नहीं मिलती है जिसके कारण व्यवसाय प्रभावित होता है जिले में बिजली विभाग के अधिकारी की चलती है मनमानी । अधिकारी का जब मन होता है तब शहर सहित ग्रामीण इलाकों में कट जाती है बिजली
जमुई शहर के कभी 11 हजार में काम करने के नाम पर तो कभी अन्य बहाना बनाकर बिजली आपूर्ति बंद हो जाती हैं।
0 Response to "बिना सूचना का तीन से चार घंटा कटी रही बिजली "
Post a Comment