Saturday
Comment
शनिवार को बरहट थाना क्षेत्र कोवैया गाँव में हुए 215 बटालियन केरिपुबल बरहट के द्वारा केम्प लगा कर सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि विमल कुमार विष्ट,पुलिस उप - महानिरीक्षक रेज मुजफ्फरपुर टेक जमुई,जोगेन्द्र सिंह मोर्य, कमाण्डेंट 215 बटालियन,ललन कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी संदीप,उप - कमाण्डेंट,बाबु साहव उप - कमाण्डेंट रेज मुजफ्फरपुर तथा दिनेश चन्द्र भदोनिया , कम्पनी कमाण्डर 215 बटालियन केरिपुबल बरहट मौजूद रहें।इस सिविक एक्शन प्रोग्राम CAP के तहत नक्सल प्रभावित गाँव गुरमाहा,मुसहरीटॉड ,
अम्बाटोला,चोरमारा आदि के लगभग 350 गरीब,असहाय ग्रामीणों के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा उनलोंगो की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर उन्हें पुरा करने के लिए जरूरतमंदो एवं गरीब लचार स्त्री/पुरुष बच्चों के बीच खेल का समान,कंबल,साड़ी,रेडियों , सोलर लाईट,पानी टंकी,खाना बनाने का बर्तन सेट मिठाईयाँ , छोटे बच्चो के लिए चोकलेट का वितरण किया गया।इसके अलावा स्थानीय अस्पताल से मिलकर चिकित्सा संबंधी सहायता,दवाई का वितरण तथा उनका ईलाज भी किया गया।सभी को करोना महामारी से लड़ने के लिए प्रत्येक आदमी को कोविड वेक्सीन अनिवार्य रूप से लगाने के लिए प्रेरित करते हुये केम्प में करौना वैक्सीन लगाने की सुविधा भी उपलब्ध कराया गया।इस अवसर पर बिमल कुमार बिष्ट ,पुलिस उप - महानिरीक्षक रेंज मुजफ्फरपुर केरिपुबल ने उपस्थित गरीब / लचार अदिवासी को संबोधित करते हुये बताये की भारत सरकार के निर्देशनुसार ईलाके में रह रहे गरीब,असहाय ग्रामीणों के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा जरूरत मंदो को मदद पहुचाने तथा उनके दिल में पुलिस/सुरक्षा बलो के प्रति सौहार्द तथा भाईचारा की भावना जागृत करने के लिए किया गया है।मैं और मेरा सुरक्षा बल व पुलिस प्रशासन आपलोगो के साथ है।
इस प्रकार के आयोजन का अनुरोध किया गया।मुख्य अतिथि श्री विमल कुमार विष्ट , पुलिस उप - महानिरीक्षक रेज मुजफ्फरपुर टेक जमुई के द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन का अस्वाशन दिया गया।
0 Response to " "
Post a Comment