परिमल को मिला सम्मान गौरवान्वित हुआ जिला
Thursday
Comment
जमुई - रक्षा मंत्रालय ने जिले के बरहट प्रखंड के मलयपुर तोमर टोला निवासी परिमल कुमार को दिया।चीफ ऑफ इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ सम्मान रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ कार्यालय में वैज्ञानिक सलाहकार के पद पर कार्यरत परिमल कुमार,वैज्ञानिक जी को 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीफ ऑफ इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है।परिमल कुमार की आरंभिक शिक्षा बरौनी तेलशोधक उपनगरी स्थित केन्द्रीय विद्यालय से हुई है।
बिहार से आरंभिक शिक्षा पूर्ण कर उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम एस सी ( कंप्यूटर साइंस ) एवं आई.आई.टी दिल्ली से एम.टेक ( कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग ) की शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की हैं ।परिमल कुमार वर्ष 1992 से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( डी.आर.डी.ओ ) में कार्यरत हैं । विगत 30 वर्षों में उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर रहते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।समस्त जमुई जिला वासियों को उन पर गर्व है एवं युवा पीढ़ी के लिए वह एक प्रेरणा के स्रोत हैं ।
उनके छोटे भाई भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भास्कर सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने परिमल कुमार सिंह को उत्कृष्ठ कार्य के लिए परशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है,इस सम्मान के मिलने से जिले का नाम रौशन हुआ है हम इनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देते हैं।बधाई देने वाले मे भाजपा नेता अरुण कुशवाहा,शंभू सिंह,ब्रजेश सिंह,नंदलाल सिंह,अभिषेक कुमार, एवं मलयपुर के कई ग्रामीण ने बधाई दी
0 Response to "परिमल को मिला सम्मान गौरवान्वित हुआ जिला "
Post a Comment