-->
नप के मुख्य द्वार पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

नप के मुख्य द्वार पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

नप के मुख्य द्वार पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जमुई। आकाश राज
 सफाई कर्मियों ने मंगलवार को नप कार्यालय के मुख्य द्वार पर खड़ा होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मुन्ना मल्लिक , प्रदीप दास, राजू मेहतर, पिंकू हरिजन, बंगाली मेहतर, चंदन मेहतर आदि ने बताया कि ठेकेदार की ओर से अपमानित किया जा रहा है। समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है।   श्रम कानून के अनुसार न तो सफाई कर्मियों और चालक को वेतन दिया जा रहा है । ईपीएफ और ईएसआईसी लेखा कार्ड भी उनलोगों को नहीं दिया जा रहा है। सफाई कर्मियों का कहना था कि नप के पूर्व अधिकारी ने मजदूरों का हित न कर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी एनजीओ को सौंप दिया। अब एनजीओ संचालक द्वारा मजदूरों को धमकी दी जाती है। मजदूरों को 16 दिन की वार्षिक छुट्टी देने पर भी कोई पहल नहीं किया गया। सफाई में प्रयुक्त उपकरण  दस्ताना, मास्क, वर्दी, जूता आदि अभी तक नहीं मिला है। पूर्व में भी 9 सूत्री मांगों को पूरा करने से संबंधित ज्ञापन इओ को दिया गया था। कर्मियों ने कहा कि अगर सुरक्षा उपकरण और ईपीएफ की राशि से संबंधित त्रुटियों का निष्पादन नहीं होता है तो आगामी दिनों में हड़ताल पर जाने का संघ निर्णय ले सकता है।

0 Response to "नप के मुख्य द्वार पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article