
जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पहचान
Tuesday
Comment
जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पहचान
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर हुई 115जमुई। आकाश राज
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने का सिलसिला प्रत्येक दिन जारी है। लगातार तीन दिनों से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने से लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। बताया जाता है रविवार के दिन 11, सोमवार के दिन 4 और मंगलवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 115 हो गई है। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि मंगलवार को मिलने 6 मरीजों में से चार मरीज जमुई के महिसौड़ी मोहल्ला से 1, सतगामा मोहल्ला से 1, सिरचंद नवादा मोहल्ला से 1 और अचारडीह गांव से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जबकि दो मरीज प्रखंड प्रखंड के केवाली में 1 और सोनो गांव में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। सभी मरीज स्थानीय बताये जाते है। उन्होंने बताया कि जिले के जमुई प्रखंड में 33, चकाई में 10, झाझा में 20, सोनो में 5, खैरा में 11, गिद्धौर में 3, अलीगंज में 6, सिकंदरा में 7, लक्ष्मीपुर में 8, बरहट में 10 एवं लखीसराय के हलसी प्रखंड में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक मिले है। डीपीएम ने बताया कि अब तक जिले से 3502 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें से 3412 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। जबकि 79 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। वहीं जमुई के स्थापित ट्रू-नेट मशीन से अब तक 692 संक्रमण लोगों का जांच किया गया है। वहीं जिले में अब तक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है।
0 Response to "जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पहचान"
Post a Comment