-->
प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

बैठक में लिया गया कई निर्णय 
जमुई। आकाश राज
मंगलवार को निजी स्कूल के परिसर में प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन जमुई ने बैठक का आयोजन किया।  बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मण झा कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल के संस्थापक ने मुख्यमंत्री से एक वर्ष की आर्थिक सहायता की मांग करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन के कारण स्कूलों को तो बन्द कर दिया गया है, लेकिन बच्चों के भविष्य का ख्याल करते हुए लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई लगातार जारी है।लेकिन स्कूल फीस जमा करने से संबंधित सरकार के स्पष्ट निर्देश के अभाव में अभिभावकों द्वारा  फीस जमा नहीं किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि कुछ  अभिभावकों के नेताओं के द्वारा भ्रमित किए जाने के कारण सक्षम अभिभावकों ने भी स्कूल फीस जमा करना नहीं कर रहे है। साथ ही कुछ अभिभावक लॉक डाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक परेशानी के फलस्वरूप भी स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और गैरशैक्षणिक कर्मियों को मानदेय नहीं मिल पा रहा है और उनके सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। दूसरी ओर  सरकारी शिक्षकों को सरकार कोरोना के कारण लागू छुट्टी की अवधि का भी भुगतान कर रही है।जबकि सरकारी और निजी दोनों ही स्कूलों के शिक्षक समान रूप से बच्चों के भविष्य के लिए समर्पित हैं। ऐसे में निजी स्कूलों ने सरकार से मांग किया है कि निजी स्कूलों के जुड़े शिक्षकों और कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए स्कूलों की क्षमताओं के हिसाब से एक वर्ष की आर्थिक सहायता करे। अन्यथा अभिभावकों को स्कूल फीस जमा करने का निर्देश जारी करे। इस अवसर पर इस संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा ने लॉक डाउन की अवधि का बिजली बिल, गाड़ियों के इन्श्योरेंस से संबंधित डिफॉल्टर बिल, बैंक लॉन के अनियमित हुए प्रीमियम के कारण लगने वाले ब्याज आदि को भी माफ करने की मांग की।
जबकि महासचिव विजय कुमार सिंह ने सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में निजी स्कूलों की भागीदारी को याद दिलाते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल सरकार की सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर मदद करता है। बैठक में बी अभिषेक, रजनीश कौशिक, जितेंद्र कुमार सिंह विश्वास कुमार के अलावे ढेर सारे स्कूलों के निदेशक मौजूद थे।

0 Response to "प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article