
कुशवाहा समाज की बैठक संपन्न बैठक में लिया गया कई निर्णय
Sunday
Comment
कुशवाहा समाज की बैठक संपन्न
बैठक में लिया गया कई निर्णय
जमुई। संजीव कुमार सिंहरविवार को शहर के आवासीय विवेकानंद पब्लिक स्कूल सतगामा जमुई के विद्यालय परिसर में कुशवाहा समाज का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी पप्पू मंडल ने किया । बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही जमुई के तीनों विधानसभा से कुशवाहा समाज से विधान सभा के लिए उम्मीदवार देने पर सहमति बनी। कुशवाहा समाज के संभावित उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव में तन -मन- धन से तैयारी करने की बात कही गई। इस बैठक में सुरेश महतो, रविन्द्र कुमार मंडल, रामबृक्ष महतो, चन्द्रशेखर कुमार, दिनेश मंडल, प्रो केदार मंडल झाझा, जदयू के युवा अध्यक्ष सुचित महतो, अशोक मंडल, ओंकार कुशवाहा विवेकानंद पब्लिक स्कूल सतगामा जमुई के निदेशक रामविलास कुशवाहा के साथ-साथ कुशवाहा-दांगी समाज के कई सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Response to "कुशवाहा समाज की बैठक संपन्न बैठक में लिया गया कई निर्णय"
Post a Comment