
महिसोडी चौक पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
Wednesday
Comment
महिसोडी चौक पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
जमुई। आकाश राजचीन सीमा पर भारत के 20 जवान शहीद होने पर जिले के समाजसेवी, भाजपा, जदयू के नेता व कार्यकर्ताओ ने दो मिनट मोन रखकर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया । श्रद्धाजंलि सभा के बाद कैंडल जुलूस निकाला। कैंडल जुलूस महिसौडी बस स्टैंड से निकाला गया और महिसौडी चौक पर समाप्त हो गया । चकाई के पूर्व विधायक जदयू नेता सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चीन यह भूल मत करें कि भारत 1962 का भारत है और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । सबों ने देश के जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त की। जदयू युवा जिला उपाध्यक्ष पवन साह ने कहा कि आज जिस तरह चीन ने धोखे से भारतीय जवानों पर हमला किया है । वह उसका कायराना हरकत है। इसका माकूल जवाब सेना द्वारा दिया जाएगा ताकि इन शहीदों की शहादत का बदला लिया जा सके।
शहीद सैनिक के सम्मान में भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, भाजपा नेता शंकर साह, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभय यादव, भाजपा युवा महा मंत्री निशी बर्मा , अति पीछङा जिला अध्यक्ष आर्य नरेंद्र साहु, जदयु नेता बिट्टू साह, घंटी साह, पप्पू पासवान , गुड्डू सिन्हा, पप्पू भगत, कुन्दन मंडल , अभिषेक कुमार राज, बीबेक यादव, उत्तम कुमार , सोनू कुमार, चंदन कुमार साह एवं सभी जदयू भाजपा के युवा मौजूद थे।
0 Response to "महिसोडी चौक पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन "
Post a Comment