
7 बजे से 10 बजे दिन तक नहीं रहेगी शहर में बिजली
Thursday
Comment
7 बजे से 10 बजे दिन तक नहीं रहेगी शहर में बिजली
तीन दिन तक फीडर में होगा काम
जमुई। आकाश राजशहर के बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग ने लगातार पोल तार से लेकर फिडर को दुरुस्त करने में लगे हुए है। पावर सबस्टेशन जमुई में अतिरिक्त 10 एमभीए के पावर ट्रासफार्मर को चालू करने के लिए शहर के तीन फिडर वहीं ग्रामीण इलाके के तीन फीडर को चार घंटा के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रखेगा। ट्रांसफार्मर लगाने के कारण 11 हजार में विद्युत आपूर्ति शहर सहित ग्रामीण इलाके को बंद रहेगी। इसकी जानकारी बिजली विभाग के परियोजना सहायक कार्यपालक अभियंता लोक नाथ ने दिया। उन्होंने बताया कि शहर में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए 10 एमभीए के पावर ट्रासफार्मर लगाया जा रहा है। इस ट्रांसफार्मर को लगने से शहर सहित ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति पहले की अपेक्षा और अधिक सुदृढ़ हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस ट्रांसफार्मर को लगाने में 19, 20 , 21 तीन दिन शहर सहित ग्रामीण इलाके के कुछ भाग को बिजली आपूर्ति 7 बजे सुबह से 10 बजे दिन तक प्रभावित रहेगी। शहर के टाउन वन, टाउन टू, और टाउन फोर फीडर में लाईन प्रभावित रहेगी। शहर फिडर सहित लखीसराय, महादेव सिमरिया ओल्ड, महादेव सिमरिया न्यू, फिडर का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि टाउन क्षेत्र के 80 प्रतिशत बिजली आपूर्ति 7 बजे सुबह से 10 बजे तक प्रभावित रहेगी। उन्होंने शहर सहित ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि 7 बजे से पहले पानी का सारा काम कर ले। चार घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
0 Response to "7 बजे से 10 बजे दिन तक नहीं रहेगी शहर में बिजली"
Post a Comment