
हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी
Wednesday
Comment
हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी
जमुई। आकाश राजजमुई जिले के खैरा प्रखंड के गोली पंचायत के मुड़ बरो गांव में बीते रविवार की देर रात में वासुदेव साह की हत्या अज्ञात हत्यारे ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिस घटना के संबंध में उनके पुत्र ने थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है । 56 घंटे बाद भी हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। खैरा प्रखंड के लोगों को पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है। खैरा प्रखंड में आपराधिक घटना बढ गयी है। बालू का भी धंधा काफी फलफूल रहा है। अपराधियों पर से पुलिस प्रशासन का भय कम होते दिख रहा है। जिसके कारण आपराधिक घटना बढ गयी है। बताते चलें कि मृतक वासुदेव साह रोज की तरह खाना खाकर बरामदे पर सोया करते थे और रविवार की रात में भी उन्होंने ऐसा ही किया। आश्चर्य तो तब होता है जब कि घर में सारे लोग मौजूद हैं फिर भी हत्या की भनक परिवार के किसी सदस्य को भी नहीं मिल पाई।
0 Response to "हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी"
Post a Comment